Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 22:42
मुंबई : फिल्म ‘शिरीं फरहाद की तो निकल पड़ी’ में अपने किरदार की तैयारी के लिये अभिनेता बोमन ईरानी ने कई बार अंतर्वस्त्रों की दुकानों के चक्कर काटे। बोमन ने इस फिल्म में अंतर्वस्त्र बेचने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया है।
उन्होंने अंतर्वस्त्रों की दुकानों पर जाकर यह जानने की कोशिश की इन्हें बेचने वाले लोग किस तरह का व्यवहार करते हैं। बोमन ने कहा कि अंतर्वस्त्रों को बेचने वाले इन्हें भी किसी अन्य उत्पाद की तरह ही समझते हैं। इसमें कोई खास शैली अपनाने की जरूरत नहीं है। बोमन भी पहले एक दुकानदार रह चुके हैं इसलिये उन्हें अपना अनुभव यहां काम आया। उन्होंने कहा कि मैं पहले ग्रांट ट्रक रोड पर वेफर बेचवा करता था। उन दिनों का मेरे पास बहुत अनुभव है।
फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली की बहन बेला सहगल ने किया है। इसमें बोमन के अलावा कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अभिनय किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:42