बोल्ड फिल्म से करिश्मा की वापसी - Zee News हिंदी

बोल्ड फिल्म से करिश्मा की वापसी



मुंबई : विक्रम भट्ट की थ्री डी फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि अपने विषय वस्तु के मामले में यह फिल्म ‘बोल्ड’ है।

 

यह रोमांचक फिल्म सुपरमाडल संजना (करिश्मा कपूर) की ओर से अपने पति को खोजने के लिए किये गए प्रयासों के इर्दगिर्द घूमती है जो रहस्यमय स्थितियों में लापता हो जाता है।

 

करिश्मा ने कल शाम कहा, डेंजरस इश्क अपने आप में एक बोल्ड फिल्म है क्योंकि हम ऐसे विषय पर काम कर रहे हैं जो विशिष्ट हिंदी फिल्मों की शैली में नहीं आती है। आजकल काफी लोगों में पिछले जन्म के प्रतिगमन, टैरो कार्ड रीडिंग आदि को लेकर कौतुहल है और यह एक बोल्ड फिल्म है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 23:18

comments powered by Disqus