ब्राजील की खूबसूरत मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला को हिंदी सिखा रहे हैं सलमान-Salman Khan helping Bruna Abdalah learn Hindi

ब्राजील की खूबसूरत मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला को हिंदी सिखा रहे हैं सलमान

ब्राजील की खूबसूरत मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला को हिंदी सिखा रहे हैं सलमानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: ब्राजील की मशहूर मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला एक बार फिर चर्चा में है। हमारे सहयोगी डीएनए के मुताबिक सलमान खान मेंटल फिल्म में उनके रोल के लिए उन्हें हिंदी सीखने में उनकी मदद कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ब्रूना का इस फिल्म में छोटा किरदार है। फिल्म में रोल करने का ऑफर उन्हें सोहेल खान प्रोडक्शंस की तरफ से दिया गया था।

खबरों पर यकीन करें तो ब्रूना को यह रोल मिलते ही उन्होंने हां कर दी क्योंकि सलमान के साथ काम करने का वह कोई मौका गंवाना नहीं चाहती थी। सलमान हिंदी सिखाने के मामले में ब्रूनी की हिंदी टीचर उज्जवला से भी उपयोगी साबित हो रहे हैं। ब्रूना सबसे पहले फिल्म देशी ब्वॉयज में गीत `सुबह होने न दे...` में नजर आई थी।

ब्रूना चर्चा में तब आईं जब सलमान खान के साथ उनकी निकटता के चर्चे हुए। लेकिन सल्लू और उनका साथ लंबे समय नहीं चला।

First Published: Monday, July 15, 2013, 10:39

comments powered by Disqus