Last Updated: Monday, July 2, 2012, 09:33
लंदन : अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री व्हिटनी पोर्ट, ब्रिटनी स्पीयर्स की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं लेकिन वह उनके फैशन की शैली को पसंद नहीं करती है और उन्हें बदलना चाहती हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और उनकी कामयाबी चाहती हूं और उनमें बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं। उनकी शैली चाहे वह उनके बालों को लेकर हो या फिर उनके मेकअप.. इसमें थोड़ा बदलाव किया जा सकता है।
वैसे बहुत सारी हस्तियां हैं जिनकी फैशन की शैली व्हिटनी को पसंद है, खासकर ब्रिटिश हस्तियों का चेहरा जैसे गायिका चेरिल कोल और राजकुमारी केट मिडिलटन उन्हें बहुत पसंद हैं। व्हिटनी ने कहा कि चेरिल बहुत महान हैं मुझे उनका फैशन की सीमाओं से परे रहना पसंद है। और केट मिडिलटन ने अपनी सामाजिक भूमिका के अनुसार फैशन अपनाकर काफी अदभुत काम किया है जिस वजह से हर किसी की निगाहें उन पर रहती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 09:33