Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 15:25
लंदन: पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स नई तरह की सुगंध को रिलीज करने वाली हैं जिससे लोग एक साथ दो खुशबूओं का आनंद ले पाएंगे । इस टू इन वन सेंट का नाम है ब्रिटनी स्पीयर्स फैंटेसी।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 30 वर्षीय यह गायिका सेंट लॉन्च करने वाली है जो ब्रिटनी की मनपसंद दो सुगंधों को मिलाकर बना है । इस सेंट को परिष्कृत बोतलों में रखा जाएगा । हाल ही में ब्रिटनी ने अमेरिकी शो ‘एक्स फैक्टर’ में जज की भूमिका को स्वीकार किया है ।
वह कहती हैं, ‘फैंटेसी ट्विस्ट से मैं चाहती थी कि मेरी दो पसंदीदा सुगंधों को किसी परिष्कृत बोतल में रखा जाए, ताकि मैं अपने प्रशंसकों को किसी भी सुगंध को चुनने की आजादी दे सकूं । ’ मिडनाइट फैंटेसी काली चेरी, बेर और फ्रैमबॉयस की तरह सुगंध देता है जबकि फैंटेसी में चमेली की पंखुड़ियों की खुशबू और सफेद चॉकलेट आर्किड के साथ मस्कियर सुगंध है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 15:25