ब्रिटनी स्पीयर्स को चाहिए नया आशियाना

ब्रिटनी स्पीयर्स को चाहिए नया आशियाना

लंदन : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों मालिबु में एक नए घर की तलाश में हैं। शोबिजस्पाई के अनुसार, स्पीयर्स को अपने मंगेतर जेसन ट्रैविक के साथ कैलिफोर्निया में सागर किनारे एक नये घर की तलाश करते हुये देखा गया।

उन्होंने वहां चार घंटे भी बिताए। यह महलनुमा घर 3565 वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसका किराया 14900 अमेरिकी डॉलर प्रतिमाह है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 13:03

comments powered by Disqus