Last Updated: Friday, September 14, 2012, 10:43
लॉस एंजिल्स : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के दल ने ‘एक्स फैक्टर’ शो के बैकस्टेज में शराब पर पाबंदी लगा दी है। दल का यह भी कहना है कि स्पीयर्स को किसी भी तरह के उपहार में शराब न भेजी जाए।
स्पीयर्स ने अपने करियर की दूसरी पारी को शुरु करने के लिए खूब मेहनत की है। अब वह इस प्रसिद्ध शो में नजर आएंगी। उनके दल के सदस्य नहीं चाहते कि यहां कुछ भी गलत हो। उनके एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम चाहते हैं कि आप सभी, शराब के शेल्फ खाली कर दें और न ही किसी तरह की शराब उपहार में दें। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 10:43