Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 19:03
लंदन : केली ब्रुक ने ट्विटर पर अपने अकाउंट की विश्वसनीयता साबित करने के लिए उसपर अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी हैं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश हास्य कलाकार लिग फ्रांसिस द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह वाकई अपने पेज का खयाल रख रही हैं
उन्होंने जवाब दिया यह मैं ही हूं, कैसे साबित कर सकती हूं? ब्रुक ने अपने अकाउंट पर अपनी टॉपलेस तस्वीर अपलोड की है। फोटो के नीचे उन्होंने लिखा है, लीक्ड फोटो... देखो यह मैं हूं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 00:40