Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 14:28
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: पॉर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में पैर पसारने के गुर हासिल करने के बाद अब खुद को सुर्खियों में बटोरना बेहतर जान गई है। कभी वह बाथरूम में हॉट फोटोशूट से हंगामा बरपाती है तो कभी तथाकथित ट्विट को लेकर सुर्खियों में आ जाती है।
इस बार सनी लियोन अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में है। सनी लियोन ने इस बार अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर ब्लैंड एंड व्हाइट है। इस तस्वीर में सनी लियोन ने खुद को सेक्सी दिखाने की पहल नहीं की है। लेकिन फिर भी वह सेक्सी अंदाज से भरपूर दिख रही हैं।
ब्लैक गाउन पहले सनी लियोन खुद भारी भरकम माला पहने नजर आ रही है। ऐसा पहली बार है जब सनी लियोन ने अपनी कोई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है।
सनी बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म जिस्म-2 में जलवा दिखा पाने में नाकाम रही थी। अब उनकी सारी उम्मीदें रागिनी एमएमएस-2 से टिकी है। एकता कपूर की इस फिल्म से सनी लियोन को काफी उम्मीदें है।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 09:53