‘ब्लैक’ में जब अमिताभ ने कर दी बड़ी गलती

‘ब्लैक’ में जब अमिताभ ने कर दी बड़ी गलती

‘ब्लैक’ में जब अमिताभ ने कर दी बड़ी गलतीमुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2005 की सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक’ के डायनिंग टेबल सीन में बड़ी गलती की है ।

संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म के लिए 70 वर्षीय अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था । यह फिल्म एक अंधी, गूंगी, बहरी लड़की और उसके शिक्षक के बीच की कहानी है ।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि हाल ही में फ्लोरेंस में हुए ‘रिवर टू रिवर’ महोत्सव में ब्लैक को ओपनिंग फिल्म चुना गया था । मैं वहां बैठा पूरी फिल्म में की गई अपनी गलतियों को देख रहा था । मैं जानना चाहता था कि क्या दूसरों को भी वे गलतियां नजर आ रही हैं । लेकिन किसी कारणवश जब आपको पता चलता है कि लोगों ने अपकी गलतियां नहीं देखीं तो उससे क्षणभर के लिए खुशी होती है ।’

उन्होंने लिखा है कि जो गलतियां आप देखते हैं वे बनी रहती हैं और परेशान करती हैं मगर उफ आप उसे बदल नहीं पाते । मैंने ब्लैक के डायनिंग टेबल सीन में बड़ी गलती की है और वह मुझे आज तक परेशान कर रहा है । उन्होंने यह भी लिखा है कि मुझे यकीन है कि आप उसे खोज नहीं पाएंगे । इस सीन में अमिताभ अपनी छात्रा रानी मुखर्जी की बहन के विवाह पर उनका स्पीच पढ़ते हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 17:20

comments powered by Disqus