ब्‍वॉयफ्रेंड केनी की योजना से किम कारदाशियां नाराज

ब्‍वॉयफ्रेंड केनी की योजना से किम कारदाशियां नाराज

ब्‍वॉयफ्रेंड केनी की योजना से किम कारदाशियां नाराज लास एंजिल्‍स : सोशलाइट किम कारदाशियां अपने पुरुष मित्र केनी वेस्ट की संगीत यात्रा की योजना से नाखुश हैं। केनी बच्चे के जन्म के बाद वैश्विक संगीत यात्रा पर जाना चाहते हैं। किम जुलाई में उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वहीं केनी अपनी एलबम के 18 जून को जारी होने के कुछ दिन बाद संगीत यात्रा पर जाएंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से कहा गया कि कहने की आवश्यकता नहीं है कि किम इस बात से बेहद नाखुश हैं कि केनी अपने काम के चलते उनके पास नहीं होंगे। यदि वह अपने बच्चे के साथ एक निजी विमान के जरिए केनी के पास जाएं तो मां-बच्चे के लिए संगीत यात्रा में दिन गुजारना असंभव है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 12:12

comments powered by Disqus