भंसाली का 'माई फ्रेंड अन्ना' - Zee News हिंदी

भंसाली का 'माई फ्रेंड अन्ना'



मुंबई. अन्ना हजारे के प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर किए जा रहे अनशन के समर्थन में फिल्मकार संजय लीला भंसाली शुक्रवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'माई फ्रेंड अन्ना' लिखी हुई टी-श‌र्ट्स बांटेंगे. आंदोलन के समर्थन में यूटीवी मोशन पिक्चर्स भी उनकी सहायता कर रहा है.

माई फ्रेंड अन्ना नारा यूटीवी व भंसाली के सह-निर्माण में बनी फिल्म के शीर्षक 'माई फ्रेंड पिंटो' से मिलता-जुलता है. राघव डार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और काल्की कोचलिन ने अभिनय किया है.

दरअसल यूटीवी मोशन पिक्चर्स के माई फ्रेंड पिंटो फेसबुक पेज पर एक तस्वीर देखी गई थी जिसमें पीले रंग की टीशर्ट पर माई फ्रेंड अन्ना लिखा हुआ था. यहीं से यूटीवी व भंसाली को अन्ना समर्थकों को माई फ्रेंड अन्ना लिखी टी-श‌र्ट्स बांटने का विचार आया. यूटीवी की वरिष्ठ विपणन उपाध्यक्ष शिखा कपूर ने कहा एक प्रशंसक ने माई फ्रेंड पिंटो के फेसबुक पेज पर माई फ्रेंड अन्ना लिखा हुआ एक पोस्टर डाला था.

माई फ्रेंड अन्ना नारे को प्रशंसकों की मिली प्रतिक्रिया देखते हुए हमने यह नारा लिखी टी-श‌र्ट्स बनाने और उन्हें वितरित करने का निर्णय लिया. दिल्ली में इन टी-श‌र्ट्स के बांटे जाने के दौरान कोई अभिनेता या यूटीवी का कोई सदस्य मौजूद नहीं रहेगा.

First Published: Friday, August 26, 2011, 17:33

comments powered by Disqus