Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 14:20

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ के लिए चुने जाने के बाद खुद को काफी खुश किस्मत समझ रही करीना कपूर को झटका लग सकता है। दरअसल, भंसाली ने करीना के सामने एक साल तक शादी न करने की शर्त रख दी है।
नाम उजागर न करने की शर्त पर बॉलीवुड के एक व्यक्ति ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने करीना के सामने एक शर्त रखी है कि यदि वह उनकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं तो उन्हें अपनी शादी एक साल तक के लिए रोकनी होगी।
सूत्र के मुताबिक भंसाली नहीं चाहते कि फिल्म प्रदर्शित होने से पहले उनकी हिरोइन किसी अन्य काम में व्यस्त हो। ऐसे में करीना यदि भंसाली की शर्त नहीं मानती तो उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा को दी जा सकती है।
एक दैनिक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में बेबो ने कहा था कि भंसाली की इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर 2012 में शुरू होगी और इस फिल्म को लेकर वह काफी रोमांचित हैं। अपने इस बयान के बाद बेबो को शायद बदली परिस्थितियों की जानकारी नहीं है।
समझा यह भी जाता है कि प्रियंका पिछले करीब तीन सप्ताहों से भंसाली से सम्पर्क में हैं और इस बात की अटकलें हैं कि भंसाली अपनी फिल्म में करीना की जगह प्रियंका को ले सकते हैं।
First Published: Sunday, July 8, 2012, 14:20