Last Updated: Friday, February 10, 2012, 09:55
मुंबई : मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की बेटी ऐशा देओल अपने ब्वॉयफ्रेंड व्यापारी भरत टखटानी के साथ इस रविवार को सगाई करने जा रही हैं।
बांद्रा के रहने वाले व्यापारी के साथ 29 वर्षीय ईशा पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रही हैं। यह जोड़ा वेलेंटाइन डे से दो दिन पहले 12 फरवरी के दिन सगाई करने जा रहा है।
हेमा ने पीटीआई को बताया कि यह सगाई इस रविवार को होगी। हमलोग काफी खुश हैं कि मेरी बेटी सगाई करने जा रही हैं। भरत एक प्यारा लड़का है और हमसभी लोग उसे पसंद करते हैं। यह न सिर्फ उसके लिए बल्कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत ही खुशी का पल होगा।
अफवाहों का बाजार गर्म था कि ऐशा की फिल्म टेल मी ओ खुदा के प्रदर्शित होने के बाद वह सगाई कर लेंगी। इस फिल्म का निर्देशन ऐशा ने खुद किया था।
शादी की योजना पर उन्होंने कहा कि यह काफी खुशी का मौका होगा अत: हमलोगों को इसके लिए शुभ दिन पता करना होगा । हमलोग जल्दी ही शादी की तारीख की घोषणा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 15:26