Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 19:11
पणजी : फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर बन रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए केवल फरहान अख्तर ने ही कड़ी मेहनत नहीं की है बल्कि फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भी आधुनिक तकनीकों से कटकर हफ्तों तक एक गांव में रहकर खुद को तैयार किया। 49 वर्षीय मेहरा की नयी फिल्म 1940 और 60 के दशक पर आधारित है और उनके मुताबिक उन्होंने खुद को दुनिया से दूर रखकर लंबे समय तक अकेले रहे।
यहां गोवा फिल्मोत्सव में एनएफडीसी फिल्म बाजार से इतर मेहरा ने कहा, किरदार में ढलना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिल्म में 1940 और 60 के दशक का समय दर्शाना आसान नहीं है। मैंने एक महीने के लिए टीवी कनेक्शन कटवा लिया, नंबर बदल लिया ताकि ज्यादा लोग फोन नहीं कर सकें और मैं फिरोजपुर नाम के एक गांव में देश के मूड को समझने के लिए रहने चला गया। उन्होंने कहा, खासकर जब विभाजन हो रहा हो तब लोगों की भावनाओं को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 19:11