Last Updated: Friday, February 24, 2012, 10:02
चंडीगढ़ : प्रसिद्ध खिलाड़ी मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनने वाली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए इन दिनों कठिन प्रशिक्षण ले रहे अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा है कि बड़े पर्दे पर इस महान किरदार को जीवंत करने को लेकर मैं नर्वस नहीं हूं।
राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
फरहान ने पीटीआई को बताया कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे यह भूमिका निभाने को मिला है क्योंकि इस तरह के लोगों पर हमेशा फिल्में नहीं बनती हैं। यह चुनौती मिलने पर घबराने के बजाय मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं काफी कठिन परिश्रम कर रहा हूं । अभिनेता-निर्देशक ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने काम पर ध्यान केन्द्रित किया जाय और इस चरित्र के लिए शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक तौर पर खुद को तैयार किया जाय।
अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुयी है और फरहान ने स्वीकार किया कि यह काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका है लेकिन वह अपने प्रशिक्षण को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 15:32