`भाग मिल्खा भाग` ने जीती 100 करोड़ की रेस

`भाग मिल्खा भाग` ने जीती 100 करोड़ की रेस

`भाग मिल्खा भाग` ने जीती 100 करोड़ की रेसज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : फिल्म `भाग मिल्खा भाग` भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं। `भाग मिल्खा भाग` इस क्लब में शामिल होने वाली 21वीं फिल्म है। 12 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 24वें दिन यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस फिल्म के कुल कलेक्शन 104 करोड़ रुपये के आसपास है और अभी भी यह सिनेमाघरों में जमी हुई है।

खास बात यह है कि ‘भाग मिल्खा भाग’ सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें कोई स्टार अभिनेता नहीं है। शानदार कंटेंट की वजह से इस फिल्म ने यह मुकाम हासिल किया है। वर्ष 2013 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली ‘भाग मिल्खा भाग’ तीसरी फिल्म है। इसके पहले रेस 2 और ये जवानी है दीवानी सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 11:20

comments powered by Disqus