`भाग मिल्‍खा भाग` को देखकर 'रो पड़े' मिल्खा सिंह, आंसू पोछने को फरहान ने दिया रुमाल

`भाग मिल्‍खा भाग` को देखकर 'रो पड़े' मिल्खा सिंह, आंसू पोछने को फरहान ने दिया रुमाल

`भाग मिल्‍खा भाग` को देखकर 'रो पड़े' मिल्खा सिंह, आंसू पोछने को फरहान ने दिया रुमालचंडीगढ़ : मिल्खा सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह रुपहले पर्दे पर ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म में अपने बचपन और जीवन के संघर्ष को देखकर भावुक हो गए। मिल्खा ने अपनी जीवन पर बनी फिल्म को इसके लंदन प्रीमियर में देखा। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। इसमें फरहान अख्तर ने मिल्खा का किरदार निभाया है।

मिल्खा ने यहां फिल्म के रिलीज पर संवाददाताओं से कहा कि मैंने तीन दिन पहले इसे लंदन में देखा। मैं मध्यांतर के बाद रोने लगा और वह फरहान थे जिन्होंने मुझे अपने आंसू पोंछने के लिए रूमाल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी। मिल्खा ने कहा कि वह फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानते क्योंकि उन्होंने 1960 के बाद कोई फिल्म नहीं देखी है।

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा जीव मिल्खा सिंह (प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी) हिन्दी फिल्म नियमित तौर पर देखता है और उसने मेरी कहानी मेहरा को देने का फैसला किया क्योंकि उसने इस निर्देशक की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ देखी थी। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि सोनम ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 20:37

comments powered by Disqus