भारत आएंगी टॉक शो साम्राज्ञी ओपरा - Zee News हिंदी

भारत आएंगी टॉक शो साम्राज्ञी ओपरा

मुंबई : अमेरिकी टीवी मुगल और टॉक शो साम्राज्ञी ओपरा विन्फ्रे पहली बार भारत आ रहीं हैं। ओपरा विन्फ्रे नेटवर्क (ओडब्ल्यूएन) पर आने वाले अपने नए कार्यक्रम की शूटिंग के लिए वह अगले माह भारत आ रहीं हैं।

 

ओपरा ने ट्विट किया, ‘हां ‘नेक्स्ट चैप्टर’ के तहत मैं पहली बार, अगले माह भारत आ रहीं हूं।’ नेक्स्ट चैप्टर एक नई श्रृखंला है जिसमें 57 वर्षीय ओपरा पूरी दुनिया की यात्रा करती हैं, सेलब्रिटी, और अन्य जानीमानी हस्तियों का साक्षात्कार लेती हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 14:59

comments powered by Disqus