Last Updated: Friday, November 2, 2012, 09:17

मुंबई: फिल्म `एक था टाइगर` में सलमान खान को रॉ एजेंट के रूप में पर्दे पर उतारने वाले निर्देशक कबीर खान का कहना है कि सलमान भारत के जेम्स बॉन्ड बनने योग्य हैं। 41 वर्षीय कबीर ने बुधवार को मुम्बई में 007 फिल्म `स्काइफॉल` के प्रीमियर के मौके पर कहा कि मैं समझता हूं कि सलमान में वह प्रतिभा और आकर्षण है, जो बॉन्ड बनने के लिए जरूरी है।
उन्होंने बताया कि आप उन्हें देखिए, वह मजबूत और शांत हैं। लेकिन आप सभी जानते हैं कि जब वह एक्शन में उतरते हैं, तो काफी रोमांच भर देते हैं। कबीर ने कहा कि जब मैं `एक था टाइगर` बना रहा था, तो इस बात को लेकर सतर्क था कि हमें बॉन्ड की जरूरत नहीं हैं क्योंकि मुझे लगता है कि हिन्दी और हॉलीवुड फिल्में अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्मों में, यहां तक प्रेम कहानियों में भी हमारे अभिनेता जेम्स बॉन्ड होते हैं, इसलिए दोनों में अंतर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 08:47