Last Updated: Friday, December 23, 2011, 09:17
नई दिल्ली : भारत और हॉलीवुड के बीच मजबूत संबंधों को वर्ष 2011 में नई उंचाई देखने को मिली। विश्व मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने इस साल भारतीयों का खूब मनोरंजन किया।
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और पॉप की मलिका लेडी गागा के प्रशंसकों की संख्या में यहां इजाफा हुआ और अपने चाहने वालों की संख्या को बढ़ाने के लिए उन्होंने ‘आई लव इंडिया’ कहा। हॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता टॉम क्रूज अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पासिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल’ के प्रीमियर पर भारत आए। इस अवसर पर उनके साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पौला पेटन भी थी और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर से मुलाकात की। अनिल कपूर ने इस एक्शन फिल्म में कैमियो की भूमिका अदा की है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म प्रचार के सिलसिले में भारत आए 49 वर्षीय अभिनेता ने वादा किया है कि वह अपनी पत्नी केटी होम्स और बेटी सूरी के साथ यहां पर छुट्टी मनाने के लिए आएंगे।
ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका गागा इंडियन ग्रां प्री के उद्घाटन अवसर पर और अपने एल्बम ‘बॉर्न दिस वे’ के प्रचार के लिए अक्तूबर में यहां आई थी। दूसरी मशहूर हस्तियों के विपरीत उन्होंने मीडिया और अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम पेश किया जिसके एक टिकट की कीमत 40,000 रुपये थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 14:47