Last Updated: Friday, December 14, 2012, 00:24

नई दिल्ली: भारतीय-कनाडाई वयस्क फिल्म की अभिनेत्री सन्नी लियोन भारत में 2012 में इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली हस्ती है। जबकि याहू! इंडिया द्वारा गुरुवार को जारी ईयर इन द रिव्यू में ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता मुक्के बाज एम.सी. मैरीकॉम को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया। याहू द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह सर्वेक्षण भारत में 2012 में याहू! का उपयोग करने वालों द्वारा याहू पर की जाने वाली खोज पर आधारित है।
बयान के मुताबिक `बिग बॉस-5` और `जिस्म-2` में अपने विवादास्पद प्रवेश के कारण लियोन ने खोज के मामले में बॉलीवुड की हस्तियों को पीछे छोड़ दिया।
उधर शीर्ष न्यूजमेकर खंड में अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे को पीछे छोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 22:48