Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 09:51
मुंबई. बॉलीवुड की धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित अमेरिका से वापस भारत लौट आई हैं. माधुरी भारतीय मूल के डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करने के बाद अमेरिका में बस गईं थीं. मगर अब वह वापस भारत में ही बसना चाहती हैं.

पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी की खबर भी आ रही थी. खुद माधुरी ने भी ट्विटर के जरिए अपने भारत आने का संदेश दे चुकी थी. कहा जा रहा है कि वो अब भारत में हीं रहेंगी. अपने बच्चों की पढ़ाई और खुद को समय देने के लिए वो आईं हैं. बीती रात वो मुंबई पहुंच गईं .
माधुरी के साथ उनके पति नेने, बच्चे और उनके माता पिता भी मौजूद थे. अब हो सकता है कि वो फिल्मी दुनिया में फिर से वापसी करें क्योंकि बहुत से फिल्मकार उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 15:21