भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री से नस्ली भेदभाव

भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री से नस्ली भेदभाव

भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री से नस्ली भेदभाव
लंदन : भारतीय मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री शोभना गुलाटी का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नस्ली टिप्पणियों की झड़ी से उन्हें इस साइट को अलविदा कहना पड़ा। टीवी शो ‘कोरानेशन स्ट्रीट’ में काम कर चुकी गुलाटी की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर अभद्र टिप्पणियों के साथ इंटरनेट पर डाल दिया गया।

एक व्यक्ति ने उनकी तस्वीर पर लिखा, ‘ तुम एक विदेशी हो, ब्रिटिश नहीं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मैं हमेशा तुम्हें परेशान करने के लिये मौजूद रहूंगा।’ इस सब से त्रस्त शोभना ने कहा कि ट्विटर पर नस्ली भेदभाव से मैं चकित रह गई। यह 1970 के समय जैसी बाते हैं।

शोभना ने कहा कि मैंने फैसला किया कि अब बहुत हो गया। मैंने इसको नजरअंदाज करने की कोशिश भी की पर मेरे आत्मविश्वास प्रभावित होने लगा। टॉवी की स्टार लॉरेन गुजर पर उनके वजन को लेकर टीका टिप्पणी किये जाने के बाद शोभना ने यह बयान दिया। शोभना भारतीय मां.बाप की पुत्री हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 08:57

comments powered by Disqus