भूपेन हजारिका की पहली पुण्यतिथि

भूपेन हजारिका की पहली पुण्यतिथि

भूपेन हजारिका की पहली पुण्यतिथि गुवाहाटी : असम के सांस्कृतिक प्रतीक भूपेन हजारिका को आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे राज्य में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में हजारिका की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, जब तक ब्रह्मपुत्र नदी बहती रहेगी कलाकार का संगीत गूंजता रहेगा।

उन्होंने यहां लतासील फील्ड में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि हजारिका आने वाली कई पीढ़ियों विशेष रूप से युवाओं को अपनी समृद्ध संगीत विरासत से प्रेरित करते रहेंगे।

गोगोई ने हजारिका के निजारपार क्षेत्र स्थित आवास पर आयोजित एक प्रार्थना कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया जहां जानेमाने फिल्मकार और 35 वर्षों तक उनकी मित्र रहीं कल्पना लाजमी भी उपस्थित थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 22:32

comments powered by Disqus