भूपेन हजारिका पंचतत्व में विलीन - Zee News हिंदी

भूपेन हजारिका पंचतत्व में विलीन

गुवाहाटी : गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया । इससे पहपे असम सरकार ने प्रख्यात गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका को अंतिम श्रद्धाजंलि देने के लिए उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए उनके अंतिम संस्कार को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

 

असम की संस्कृति मंत्री प्रनति फुकन ने कहा, ‘राज्य के सभी हिस्सों से लोग जजेज मैदान में इकट्ठा हो गए हैं जहां पर पार्थिव शरीर को रखा गया है। लोग सुबह तीन बजे से ही लाइन में खड़े हैं। मंगलवार दोपहर दो बजे तक सभी लोग का अंतिम श्रद्धांजलि दे पाना संभव नहीं है।  फुकन ने कहा कि स्थिति को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि पार्थिव संस्कार का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और अब इसे कल सुबह सात बजे किया जाएगा।

 

सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सार्वजनिक यातायात सड़क पर नहीं चल रहा है। लोग सभी तरफ से अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं।

 

फुकन ने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय छुट्टी घोषित की है और अंतिम संस्कार स्थगित किए जाने से सभी कार्यालय और अन्य संस्थान बुधवार 12 बजे दिन तक बंद रहेंगे। हजारिका का अंतिम संस्कार गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में शिशु उद्यान में उनके एकमात्र बेटे तेज भूपेन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 13:51

comments powered by Disqus