Last Updated: Monday, April 23, 2012, 14:47
मुम्बई : अजय देवगन को हर तरह की फिल्में करने के लिए जाना जाता है। दो दशक से बॉलीवुड में सक्रिय देवगन आज भी अपनी भूमिकाओं को लेकर प्रयोग को पसंद करते हैं।
अजय ने एक बयान में कहा, मैं ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी के बीच संतुलन चाहता हूं। मैं हर तरह की भूमिकाएं करना चाहता हूं और इसी कारण मुझे भूमिकाओं के साथ प्रयोग पसंद है। मैं अपने निर्माताओं और निर्देशकों को निराश नहीं करना चाहता।
देवगन की अंतिम फिल्म 'सिंघम' ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया था लेकिन देवगन अपनी किसी फिल्म की इतनी अधिक सफलता से घबराते हैं।
देवगन ने कहा, 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने वाली फिल्म का हिस्सा होना गर्व की बात है लेकिन इससे अभिनेता पर एक तरह की जिम्मेदारी भी आती है। हर नई रिलीज के साथ उस पर पिछली सफलता को पीछे छोड़ने का दबाव रहता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 20:17