Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 20:18

पटना : अभिनय से राजनीति में आए शत्रुघ्न सिन्हा और जया प्रदा एक भोजपुरी फिल्म में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ काम करते नजर आएंगे। सांसद जया प्रदा द्वारा निर्मित इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के स्टार मनोज तिवारी और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी अभिनय करते नजर आएंगे।
तिवारी ने संवाददाताओं को बताया, `यह फिल्म तेलुगू फिल्म `मतूदेवो` की रीमेक है और इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी की जा चुकी है।` तिवारी ने कहा कि इस फिल्म के मई में प्रदर्शित होने की उम्मीद है।
इस फिल्म के बारे में सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपनी बॉलीवुड सहयोगी जया प्रदा के कहने पर अभिनय के लिए तैयार हुए। इस फिल्म में वह एक अनाथालय के संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि लालू यादव एक उद्योगपति की भूमिका में नजर आएंगे। लालू इसके पहले `पदम श्री लालू प्रसाद यादव` में भूमिका निभा चुके हैं।
तिवारी ने बताया कि इस फिल्म में बप्पी लहरी ने संगीत दिया है। उन्होंने कहा कि यह मसाला फिल्म नहीं है। शराब की लत का दुष्परिणाम क्या होता है, उसे इस फिल्म में दिखाया गया है। तिवारी इस फिल्म में जया प्रदा के पति बने हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 20:18