भोजपुरी फिल्मों में दिखेंगे अभिषेक बच्चन - Zee News हिंदी

भोजपुरी फिल्मों में दिखेंगे अभिषेक बच्चन

मुंबई: अमिताभ बच्चन द्वारा तीन भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बाद जूनियर बच्चन भी अब पापा की राह पर चल निकले हैं।

 

खबर है कि 36 वर्षीय अभिषेक अपने पिता अमिताभ के मेक-अप मैन रहे दीपक सावंत की भोजपुरी फिल्म में दिखेंगे। दीपक सावंत ने बताया, ‘ अभिषेक ने ही मुझसे पूछा कि मैने उनको फिल्म में कोई भूमिका क्यों नहीं दी। भोजपुरी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव स्वयं अभिषेक की तरफ से ही आया। मैं यही कह सकता हूं कि अभिषेक आने वाली भोजपुरी फिल्म का हिस्सा होंगे।’

 

उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक राजनीति पर आधारित फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे दो राजनेताओं की लड़ाई में कोई तीसरा नेता फायदा उठा जाता है।

 

पहले अमिताभ बच्चन ने भी गंगा, गंगोत्री और गंगा देवी जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया था। सावंत ने जानकारी दी कि यह फिल्म आई पी एल टूर्नामेंट के बाद ही रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 13:28

comments powered by Disqus