भोपाल के भेल में आग, करोडों के नुकसान की आशंका

भोपाल के भेल में आग, करोडों के नुकसान की आशंका

भोपाल : भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स (भेल) के भोपाल सयंत्र में बुधवारसुबह भारी आग लग गयी। आग ब्लाक नंबर तीन से शुरु हुई तथा देखते ही देखते पूरे ब्लाक में फैल गयी।

भेल के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह लगभग दस बजे ट्रांसफार्मर बनाने वाले ब्लाक नंबर तीन में आग लग गयी। फिलहाल आग के कारण किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं है। हालंकि आग के कारण सयंत्र को करोडों का नुकसान होने की आशंका है। प्रवक्ता ने बताया कि भेल की निजी दमकल गाडियों के अलावा भोपाल नगर निगम एवं एयरपोर्ट की एक दर्जन से अधिक दमकल गाडियों मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही हैं।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 13:16

comments powered by Disqus