Last Updated: Friday, December 16, 2011, 17:40
इंदौर : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए चलने वाली हर प्रक्रिया बेहद अहम है और इसमें लोकपाल विधेयक को संसद में पारित कराए जाने का मुद्दा भी शामिल है।
अपनी अगली फिल्म ‘डॉन-2’ के प्रचार के लिए यहां आए शाहरुख ने कहा कि देश का हर सच्चा देशभक्त चाहता है कि मुल्क से यह समस्या मिटनी चाहिए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जंग में आंदोलन और लोकपाल विधेयक के मुद्दे को भी अहम बताया। लेकिन मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग पर गांधीवादी अन्ना हजारे के आंदोलन को लेकर सीधी प्रतिक्रिया से यह कहते हुए किनारा कर लिया कि इस विषय में संसद में चर्चा होनी है।
शाहरुख ने ‘डॉन-2’ के निर्देशक फरहान अख्तर और सह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी में कहा, ‘यह इस प्रतिक्रिया के लिए सही मंच और मौका नहीं है। इस आंदोलन को केवल एक सवाल तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए कि आप इसके आंदोलन के पक्ष में हैं या नहीं।’ उन्होंने ‘डॉन-2’ के बारे में कहा कि इस सीरीज की पिछली फिल्म का अंत कुछ नकारात्मक तरीके से किया गया था। फिल्म के दूसरे संस्करण में दर्शकों को भरपूर एक्शन दिखाई देगा और किरदारों के आपसी रिश्ते नए रंग में नजर आएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 23:13