Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 09:07
मुंबई : कर्नाटक में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दो मंत्रियों द्वारा मोबाइल फोन पर अश्लील क्लिपिंग देखने की घटना से स्तब्ध बॉलीवुड ने गहरी हताशा जाहिर की है। संगीतकार एवं गायक विशाल डडलानी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘राजनीतिज्ञ अश्लील वीडियो क्लिप देख रहे हैं, कितना बड़ा झटका है, वह शराब पीते हैं, नशा करते हैं और रिश्वत लेते हैं। मुझे आश्चर्य है, हमारे राजनीतिज्ञ संसद में अश्लील क्लिप देखते हैं, इससे हम लोगों को बड़ा धक्का लगा है।
फिल्मकार प्रीतीश नंदी ने कहा कि क्या हम दुनिया के सबसे ज्यादा दिखावा करने वाले देश के वासी हैं। तीन मूर्ख मंत्रियों का विधानसभा में अश्लील क्लिप देखना हास्यास्पद है, यह कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है। अश्लील फिल्में सभी जगह राजनीति का हिस्सा हैं। सिल्वियो बलरुस्कोनी से पूछिए, एनडी तिवारी से पूछिए, उन लोगों से पूछिए जो जेएफके का अनुसरण कर रहे हैं।
फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मंत्रियों का विधानसभा में अश्लील फिलमें देखना निश्चित रूप से इमर्जिंग एंड शाइनिंग इंडिया का सूचक है, जय हो। उल्लेखनीय है कि सदानंद गौड़ा सरकार में भाजपा के मंत्री लक्ष्मण सावदी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर को एक टीवी चैनल के कैमरे ने विधानसभा सत्र के दौरान अश्लील वीडियो क्लिपिंग देखते हुए पकड़ा था। आज तीनों ने इस घटना के कारण इस्तीफे दे दिए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 14:37