मकाउ में होगा आईफा 2013 का आयोजन

मकाउ में होगा आईफा 2013 का आयोजन

नई दिल्ली : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) के 2013 संस्करण में भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। वर्ष 2009 के बाद तीन दिवसीय यह आयोजन फिर से मकाउ में होगा। जगह का एलान करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह समारोह में प्रस्तुति देंगे। इस साल चार जुलाई से इसका शुभारंभ होगा।

अभिषेक की मौजूदगी से संकेत मिलता है कि बच्चन परिवार का आयोजकों से मतभेद खत्म हो चुका है। बच्चन समारोह का नियमित हिस्सा रहे हैं लेकिन 2010 में स्थिति अलग थी। दस वषरें तक आईफा के ब्रांड एंबेसडर बच्चन ने तमिल समूहों के विरोध के कारण श्रीलंका संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था।

अभिषेक ने कहा, ‘‘आयोजन स्थल के बारे में मकाउ का नाम सुनकर काफी खुशी हुयी। यह वह जगह है जहां हमने आईफा के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया और इसी जगह इस बार भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। ’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 21:11

comments powered by Disqus