Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 14:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान मुसीबत में है। शाहरूख की कुछ साल पहले रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम में कथित रुप से मनोज कुमार का मजाक उड़ाना शाहरूख को महंगा पड़ा। एक अखबार के मुताबिक फिल्म ओम शांति ओम में अपना मजाक उड़ाए जाने पर मनोज कुमार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेड चिली कंपनी समेत इरोज इंटरनेशनल पर 100 करोड़ रुपये का दावा ठोंका है।
जापान में प्रदर्शित इस फिल्म से वह सीन नहीं हटाए गए, जिसके बाद एक बार फिर मनोज कुमार गुस्से में हैं। उनका कहना है कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि जापान में इस फिल्म को आपत्ति वाले सीन हटाए बिना दिखाया गया है। उन्होंने शाहरुख को इस बात की चेतावनी भी दी है कि उन्होंने कोर्ट की अवहेलना की है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही होगा।
वर्ष 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज कुमार का मजाक उड़ाया गया था, जिससे उस वक्त मनोज आग-बबूला हो गए थे। बाद में यश चोपड़ा ने मनोज कुमार और फिल्म की निर्देशक फराह खान की मुलाकात करवा कर मामले को ठंडा किया था। फिल्म के हीरो शाहरुख ने भी मनोज कुमार से मुलाकात की थी।
उस वक्त भी मनोज कुमार ने कोर्ट की शरण ली थी और कोर्ट ने उन दृश्यों को हटाने के लिए कहा था, लेकिन जापान में फिल्म रिलीज फिल्म में मनोज कुमार वाले दृश्यों को बिना एडिट किए दिखाया जा रहा है।
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 18:06