Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 16:23
लंदन : मडोना की श्वते-श्याम अर्धनग्न तस्वीर आठ माई को न्यूयॉर्क में नीलाम होने वाली है । इसकी नीलामी से आठ हजार डॉलर मिलने की आशा है।
1990 की दशक में खिंची गई इस तस्वीर में मडोना अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर लेटी हुई हैं । पॉप डीवा की यह तस्वीर उनकी सेक्स बुक पर काम करने वाले फोटोग्राफर स्टीवन मिशेल ने खिंची है । यह तस्वीर वर्तमान मालिक ने न्यूयॉर्क गैलरी से खरीदी थी।
‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, इस तस्वीर में मडोना सीधी लेटी हुई हैं, उनके उपरी अंग दिखायी दे रहा है जबकि कमर से नीचे का हिस्सा एक सफेद रंग के पारदर्शी कपड़े से ढका हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 21:53