मडोना के एलबम ‘एमडीएनए’ की बिक्री गिरी - Zee News हिंदी

मडोना के एलबम ‘एमडीएनए’ की बिक्री गिरी

लॉस एंजिल्स : कभी नंबर एक के डेब्यूटिंग एलबम रहे मडोना के ‘एमडीएनए’ की दूसरे सप्ताह की बिक्री में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है।

 

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, यह एलबम बिलबोर्ड 200 पर नंबर एक के पायदान से सरक कर नंबर आठ पर आ गई है। इसकी बिक्री 359 हजार से गिरकर 48 हजार पर पहुंच गई है। बिक्री में आई कुल गिरावट 86.7 प्रतिशत है।

 

इस गिरावट ने 18 जून 2011 को लेडी गागा के ‘बॉर्न दिस वे’ की बिक्री में आई 84.27 प्रतिशत की रिकॉर्ड कमी को भी पीछे छोड़ दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 11:31

comments powered by Disqus