मडोना ने प्रशंसकों के सामने उतारे कपड़े

मडोना ने प्रशंसकों के सामने उतारे कपड़े

मडोना ने प्रशंसकों के सामने उतारे कपड़ेलॉस एंजिलिस : अपनी जादूई आवाज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली पॉप साम्राज्ञी मडोना एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस्तांबुल में आयोजित एक संगीत समारोह में उन्होंने अपने शरीर के एक भाग को निर्वस्त्र कर दिया। मडोना ने जब यह कारनामा किया तो उस समय वहां करीब 55 हजार लोग मौजूद थे।

53 वर्षीया पॉप गायिका अपना लोकप्रिय गाना ‘ह्यूमन नेचर’ गा रही थीं। इसी दौरान उन्होंने अपने शरीर के एक भाग के कपड़े उतारने शुरू कर दिए।

एक समाचार पत्र के मुताबिक गीत के दौरान ऐसा वक्त भी आया कि मडोना ने अपने कमर से ऊपर का दायां हिस्सा पूरी तरह से उघाड़ दिया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब मडोना इस तरह की गतिविधियों की हों। वह इसके पहले भी इस तरह के कारनामें कर सुखिर्यां बटोर चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 18:06

comments powered by Disqus