मडोना से प्रेरित कैटी की कन्सर्ट फिल्म - Zee News हिंदी

मडोना से प्रेरित कैटी की कन्सर्ट फिल्म

लंदन : पॉप स्टार कैटी पेरी को अपनी आने वाली थ्री डी कन्सर्ट मूवी ‘पार्ट ऑफ मी’ की प्रेरणा पॉप क्वीन मडोना से मिली है। मडोना के व्यक्तिगत जीवन को दिखाती फिल्म ‘मडोना -ट्रूथ एंड डेयर’ की ही तर्ज पर पेरी अपने जीवन से जुड़ी फिल्म ‘पार्ट ऑफ मी’ बना रही हैं।

 

कॉन्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार, ‘पार्ट ऑफ मी’ में अपनी जिंदगी की लाइव फुटेज डालने के लिए पेरी ने एक पूरे कैमरा क्रू को बुलाया। इस फिल्म में रसेल ब्रांड के साथ पेरी के असफल वैवाहिक जीवन के बारे में भी बात की गई है।

 

मडोना से मिली प्रेरणा के बारे में पेरी कहती हैं, ‘मडोना मेरे लिए सबकुछ हैं और उनकी मूवी तो लाजवाब है। इस मूवी में उनका वह समय दिखाया गया है जब उनकी हालत काफी खराब थी। मैं भी खुद को इस तरह की एक फिल्म में फिल्माना चाहती थी ताकि जब कभी मुड़कर देखूं तो जान सकूं कि मैंने क्या खोया है?’ ‘पार्ट ऑफ मी’ जुलाई में रिलीज होगी ।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 09:09

comments powered by Disqus