Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 10:57
लंदन : किशोर पॉपस्टार जस्टिन बीबर ने अपनी मां के लिए एक गीत लिखा है जिसे वह मदर्स डे पर समर्पित करेंगे। फिमेलफर्स्ट आनलाइन की खबर के अनुसार 18 वर्षीय ‘बेबी’ हिटमेकर बीबर ने अपनी मां के सम्मान में यह गीत लिखा है और 13 मई को ‘मदर्स डे’ पर इसे उन्हें समर्पित करेंगे।
बीबर ने कहा ‘मैंने मां के लिए गीत लिखा है । जब वह लगभग मेरी उम्र की थीं तो मैं पैदा हुआ । उन्होंने मेरे पालन पोषण और जीवन की जरूरतों के लिए जो संघर्ष किया वह प्रेरणा स्त्रोत हैं। वह बहुत मजबूत थीं । मैं सोचता हूं कि उनके इस संघर्ष के बारे में दुनिया को जानना चाहिये।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 16:28