मद्रास हाईकोर्ट ने `विश्वरूपम` पर रोक हटाई, तमिलनाडु में होगी रिलीज

मद्रास हाईकोर्ट ने `विश्वरूपम` पर रोक हटाई, तमिलनाडु में होगी रिलीज

मद्रास हाईकोर्ट ने `विश्वरूपम` पर रोक हटाई, तमिलनाडु में होगी रिलीज चेन्नई : अभिनेता कमल हासन को बड़ी राहत देते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने देर रात उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया ।

‘विश्वरूपम’ पर यह प्रतिबंध तमिलनाडु सरकार ने लगाया था । फिल्म में कथित तौर पर मुस्लिम-विरोधी सामग्री होने के कारण इसे प्रतिबंधित किया गया था ।

मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति के. वेंकटरमण ने फिल्म से प्रतिबंध हटाने का आदेश पारित किया ।

अदालत के इस आदेश के बाद ‘विश्वरूपम’ अब तमिलनाडु में रिलीज हो सकेगी । इस फिल्म के निर्माण पर कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं । हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि राज्य सरकार अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है ।

अदालत ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत राज्य भर में जिलाधिकारियों की ओर से दिए गए निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश पर भी रोक लगा दी है ।

इससे पहले के घटनाक्रम में कमल हासन की विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरूपम’ को कर्नाटक में मंगलवार को आखिरकार प्रदर्शित कर दिया गया जब राज्य पुलिस ने कई भाषा में बनी इस फिल्म के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कथित रूप से मुस्लिम विरोधी सामग्री के कारण फिल्म पर तमिलनाडु में दो सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह फिल्म पूरी दुनिया में 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई लेकिन ‘मिलाद-उल-नबी’ और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर और बाद में भद्रावती में समूहों के बीच संघर्ष को देखते हुए पुलिस के सुझाव पर कर्नाटक में फिल्म का प्रदर्शन टाल दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 22:53

comments powered by Disqus