Last Updated: Friday, June 15, 2012, 17:05

लंदन : हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन मधुमेह से जुड़े एक परमार्थ कार्यक्रम में शिकरत करेंगे।
दंपति मुंबई में मधुमेह से जुड़ी एक सचल इकाई विकसित करने के लिए रकम जुटाने में मदद करेंगे। यह इकाई अमिताभ बच्चन के नाम से जानी जाएगी। यह कार्यक्रम भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज की एक संस्था की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
वैज ने ब्रिटेन की संसद में अपने 25 साल पूरे होने के मौके पर इस परमार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया है। ब्रिटेन में करीब 34 लाख लोग मधुमेह की चपेट में हैं। भारत में करीब 6.1 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसित हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 17:05