मधुर भंडारकर फिर से मुसीबत में - Zee News हिंदी

मधुर भंडारकर फिर से मुसीबत में

मुंबई : फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को लगातार झटके लग रहे हैं. पहले ऐश्वर्य राय बच्चन के गर्भवती होने के बाद उनकी महत्वकांक्षी फिल्म ‘हीरोइन’ के रुक जाने से वह ‘सदमे’ की हालत में पहुंच गए थे. उससे किसी तरह उबरे तो मुम्बई की एक अदालत ने मधुर को अपनी महिला मित्र प्रीति जैन को कथित रूप से धमकाने और बलात्कार के मामले में 18 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया.

अदालत ने कहा कि आरोपी सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल कर सकता है. सुश्री जैन ने वर्ष 2009 में अंधेरी की अदालत में याचिका दाखिल करके आरोप लगाया था कि फिल्म निर्देशक ने वर्ष 2004 में उसके साथ बलात्कार किया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फिल्म निर्देशक के खिलाफ बलात्कार का कोई सबूत नहीं है. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 10:26

comments powered by Disqus