मनभावन पात्र `कॉमेडी नाइट्स..` की सफलता का राज : कपिल

मनभावन पात्र `कॉमेडी नाइट्स..` की सफलता का राज : कपिल

मनभावन पात्र `कॉमेडी नाइट्स..` की सफलता का राज : कपिलमुंबई: हास्य कार्यक्रम `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` इन दिनों भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम है। कार्यक्रम के मेजबान कपिल शर्मा का मानना है कि इस सफलता के पीछे किरदारों को दर्शकों से मिल रहा प्यार बराबर का भागीदार है। यहां एक साक्षात्कार में 32 वर्षीया इस हास्य अभिनेता ने कहा कि कुछ कार्यक्रमों में आप कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजें पाते हैं। लेकिन हमारे कार्यक्रम में कलाकारों और किरदारों को एक समान अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। मेरे मुताबिक, किसी कार्यक्रम की सफलता के पीछे यही एक वजह होती है।

उन्होंने कहा कि जैसे मेरी दादी, मेरी पत्नी, गुत्थी के रूप में सुनील ग्रोवर, मेरी बुआ का किरदार निभा रहीं उपासना सिंह। वे मनभावन किरदार हैं और हमें ऐसी प्रतिक्रिया का जरा भी पूर्वानुमान नहीं था। कपिल इस कार्यक्रम के मुख्य किरदार बिट्ट बने हैं। वहीं, अली असगर उनकी दादी का किरदार अदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपने किरदारों को कार्यक्रम में आने वाली हस्तियों के साथ बेहद अनौपचारिक दिखाते हैं। इसलिए हमारे साक्षात्कार बेहद हंसाऊ होते हैं और यही वजह है कि हर कोई हमारे कार्यक्रम में आना चाहता है। कपिल शर्मा ने रियलिटी शो, `द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज` का तीसरा सीजन जीता था।

First Published: Monday, September 30, 2013, 21:41

comments powered by Disqus