Last Updated: Monday, July 22, 2013, 13:03

मुंबई : फिल्म निर्देशक और अनुभवी अभिनेता मनोज कुमार को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्हें अगले एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सूत्र ने कहा कि दो दिन पहले मनोज कुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया था, वह अब ठीक हैं। एक-दो दिन में अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।
कहा जा रहा है कि 75 वर्षीय मनोज को गाल ब्लेडर (पित्ताशय) में दर्द की शिकायत थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। मनोज को `शहीद`, `उपकार`, `पूरब और पश्चिम`, `यादगार`, `शोर`, `रोटी, कपड़ा और मकान` और `क्रांति` जैसी देशभक्ति व नैतिक मूल्यों पर आधारित फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता के रूप में खासतौर से पहचाना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 13:03