Manoj Kumar of a gall bladder operation today-मनोज कुमार के गॉल ब्लाडर का आपरेशन आज

मनोज कुमार के गॉल ब्लाडर का आपरेशन आज

मनोज कुमार के गॉल ब्लाडर का आपरेशन आज  मुंबई: मशहूर अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के गॉल ब्लाडर का आपरेशन बुधवार को उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर किया जाएगा। अभिनेता को दो दिनों पूर्व कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने कहा कि पथरी के साथ उनका गॉल ब्लाडर खराब हो चुका है और उनका कल (बुधवार) सुबह 8 बजे आपरेशन किया जाएगा। गॉल बलाडर में दर्द की शिकायत के बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 08:40

comments powered by Disqus