मनोज को था नक्सलवादी बनने का अफसोस

मनोज को था नक्सलवादी बनने का अफसोस

मुंबई : नक्सलवादी आंदोलन पर आधारित फिल्म `चक्रव्यूह` की शूटिग के दौरान अभिनेता मनोज बाजपेयी को एक नक्सलवादी का किरदार चुनने पर पछतावा हो रहा था। मनोज ने कहा कि मेरा किरदार अपेक्षाकृत कठिन था क्योंकि लंबी पंक्ति और संवाद छत्तीसगढ़ की स्थानीय भाषा में बोलना था। यह मेरे लिए कठिन था क्योंकि मैं यह भाषा नहीं जानता और एक शिक्षक मेरे संवाद को सुन कर उसे ठीक करते थे।

उन्होंने कहा कि मुझे चौकन्ना रहना पड़ा और मुझे लगता था कि यह किरदार चुन कर मैंने गलती कर दी, वाकई में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, मैं हमेशा तनाव में रहता था। मनोज का कहना है कि शूटिंग के दौरान उनका वजन कम हो गया था जिससे शारिरीक बनावट पर भी असर पड़ा, लेकिन उन्होंने यह किरदार की मांग के अनुसार किया।

प्रकाश झा निर्देशित `चक्रव्यूह` में मनोज के अलावा अभय देओल नक्सलवादी की भूमिका में हैं जबकि अर्जुन रामपाल और ईशा गुप्ता आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 10:23

comments powered by Disqus