मर्डर-3 ने 3 दिन में कमाए 13.3 करोड़ -‘Murder 3’: Randeep Hooda’s biggest opening ever; 13.3 cr at the Box Office!

मर्डर-3 ने 3 दिन में कमाए 13.3 करोड़

मर्डर-3 ने 3 दिन में कमाए 13.3 करोड़ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अभिनेता रणदीप हुडा की हालिया रिलीज हुई फिल्म मर्डर-3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म अबतक 13.3 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। रणदीप हुडा के किसी भी फिल्म की यह बंपर ओपनिंग है।

इस फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 13.31 करोड़ की कमाई कर भट्ट कैंप में खुशियां बिखेर दी है। इस फिल्म में इमरान हाशमी की जगह पहली बार रणदीप हुडा को लिया गया है। मर्डर सीरीज की पहली दो फिल्मों में इमरान ने लीड रोल की भूमिका अदा की थी। फिल्म में दो अदाकारा है जिनमें अदिति राव हैदरी और सारा लोरेन है। विशेष भट्ट की यह पहली फिल्म है जिसे उन्होंने निर्देशित किया है।

निर्देशक महेश भट्ट ने फिल्म की ओपनिंग से उत्साहित होकर ट्विट किया है कि यह फिल्म रणदीप हुडा की बंपर ओपनिंग वाली फिल्म है जिसने शुक्रवार को - 4.52 करोड़, शनिवार को 4.01 करोड़ और रविवार को 4.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हुई है। समीक्षकों की नजरों में यह फिल्म खरी नहीं उतरी है लेकिन बिजनेस के मामले में बेहतर कर रही है।


First Published: Monday, February 18, 2013, 14:30

comments powered by Disqus