`मर्डर-3` में रणदीप-सारा के बीच जबरदस्त हॉट सींस

`मर्डर-3` में रणदीप-सारा के बीच जबरदस्त हॉट सींस

`मर्डर-3` में रणदीप-सारा के बीच जबरदस्त हॉट सींसज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म मर्डर-3 रिलीज होने से पहले सुर्खियों में है। चर्चा की वजह है रणदीप हुडा और पाकिस्तानी अदाकारा सारा लोरेन के बीच हॉट सीन । यूट्यूब पर इन दोनों के बीच फिल्माया गया गाना तेरी झुकी नजर को रिलीज किया गया। इस वीडियो में रणदीप हुडा और सारा काफी हॉट सीन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट हैं जबकि रणदीप हुड्डा, अदिती राय हयाद्री और मोना लीसा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में हर बार मर्डर की सीक्वल में दिखने वाले इमरान हाशमी नहीं दिखेंगे।

First Published: Thursday, January 10, 2013, 08:43

comments powered by Disqus