मर्लिन मुनरो का आकर्षण आज भी बरकरार - Zee News हिंदी

मर्लिन मुनरो का आकर्षण आज भी बरकरार



5 अगस्त 1962 में आज के ही दिन अभिनेत्री मर्लिन मुनरो अपने शयन कक्ष में मृत पायी गई थीं. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अपने रिश्तों को लेकर चर्चित मर्लिन मुनरो का शव उनके लॉस एंजेलेस आवास पर पाया गया था.

उनका जन्म 1926 में हुआ था. उनकी माँ का मानसिक बीमारी का इलाज चलता रहा जिस कारण मुनरो ने अपना ज़्यादातर बचपन या तो अनाथाश्रम में बिताया या फिर दूसरो के घर में. यह मुनरो का आकर्षण ही था कि एक साल के भीतर ही उन्होंने 30 बड़ी फिल्मों में काम कर लिया. वर्ष 1946 के बाद से मुनरो ने फिल्मों में काम शुरू किया था.

उनकी मौत की जानकारी घर की देखभाल करने वाली महिला ने डाक्टरों को फ़ोन करके बताया. बाद में दोनों डाक्टरों ने 36 वर्षीय मुनरो को घर पर ही मृत घोषित कर दिया था. अधिकारियों ने कहा था कि 'शायद मुनरो ने आत्महत्या की'. बहुत से लोगों को इस पर संदेह रहा और वर्षों बाद में भी इसकी चर्चा होती रही.

 

First Published: Friday, August 5, 2011, 13:14

comments powered by Disqus