Last Updated: Friday, March 16, 2012, 17:14
लॉस एंजिल्स : मर्लिन मुनरो की कुछ दुर्लभ तस्वीरें जो अभी तक अनदेखी हैं जल्दी ही अपनी कॉपीराइट के साथ नीलामी के लिए उपलब्ध होंगी।
सेलिब्रेटी नीलामीकर्ता डारैन जुलियन ने कहा कि इस माह के अंत तक मुनरो की 100 से ज्यादा तस्वीरें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बेच दी जाएंगी।
यह तस्वीरें 15 वर्ष तक मुनरो के व्यक्तिगत मेकअप आर्टिस्ट रहे एलन ‘व्हाइट’ सिनडर की संपत्ति का हिस्सा हैं। नीलामी में शामिल की जाने वाली एक तस्वीर में मुनरो ने अंत:वस्त्र पहने है और एलन उनका मेकअप कर रहे हैं। यह तस्वीर 1960 की फिल्म ‘लेट्स मेक लव’ के सेट पर ली गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 22:44